Tuesday, 23 August 2011

यह 11 नुस्खे महीने भर करें प्रयोग.... और पाएं छरहरा बदन

कई बार ऐसा होता है कि हमारी पसंद की इच्छित वस्तु हमारे आप-पास ही मोजूद होती है, लेकिन हम  उसे हांसिल नहीं कर पाते। कुछ हमारी लापरवाही व बेरुखी और कुछ जानकारी का अभाव, ये दोनों बातें मिलकर व्यक्ति को उसकी चाहत को पूरा करने से रोक देती हैं। पद, पैसा और प्रतिष्ठा पाने की चाहत हर किसी की होती है।

लेकिन इन सबके साथ अच्छी सेहत और खूबसूरत व आकर्षक शरीर भी मिल जाए तो फिर कहना ही क्या है। सुन्दर, स्वस्थ व छरहरा बदन पाने की ख्वाहिश सभी की होती है।

क्योंकि जितनी खुशी इंसान को सौन्दर्य को देख कर मिलती है, उतना ही सुख उसे खुद को खूबसूरत दिखाने में हांसिल होता है।



तो आइये एक बार आजमा कर देखें इन छोटे मगर बेहद कारगर घरेलू उपायों को जो सैकड़ों सालों से 100 फीसदी असरदार व प्रामाणिक सिद्ध होते रहे हैं। छरहरा यानी एक दम फिट-फाट शरीर जो स्वास्थ्य और सौन्दर्य दोनों ही स्तरों पर 24 केरेट खरा हो....

1. सुबह सूर्योदय के समय जागकर हर रोज 1-2 गिलास गुनगुना पानी पीएं और कुछ देर टहलें।

2. कम से कम एक नीबू अपनी डेली डाइट में अवश्य शामिल करें।

3. प्रतिदिन सुबह या शाम के समय कम से कम 2-3 कि.मी. पैदल मगर तेज गति के साथ घूमने के लिये अवश्य जाएं।

4. सुबह नाश्ते में सिर्फ अंकुरित अन्न- मूंग, चना, सोया.. आदि का ही सेवन करें।

5. फास्ट फूड, तले हुए, ज्यादा फेट वाले और फ्रिज में रखे हुए बासी भोजन सभी से जहां तक संभव हो बचकर रहें।

6. दिन में सोना यथा संभव छोड़ दें।

7. शाम का भोजन रात्रि 8 बजे से पहले ही कर लें।

8. चाय, काफी और कोलड्रिंक्स को जितना हो सके कम से कम सेवन करें।

9. खाने के तत्काल बाद कभी न सोएं।

10. पूरे दिन में तीन या चार बार से अधिक कुछ न खाएं, दो बार नाश्ता और दो बार भोजन यह संख्या अधिकतम और अंतिम होना चाहिये।

11. प्रतिदिन रात को अमृत के समान गुणकारी त्रिफला चूर्ण का सेवन अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...