Thursday, 2 April 2015

चुनें अपने लिए फायदेमेंद साबुन Choose your beneficial soap


बाजार में उपलब्ध कई प्रकार के साबुन आपको भ्रमित भी करते हैं कि आखिर कौन-सा साबुन आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि कोई भी एक साबुन ऐसा नहीं है जो हर स्किन टाइप को सूट करे। हरेक का स्किन टाइप अलग होता है और उन्हें अपने टाइप के अनुसार ही इनका चुनाव करना होता है।

ऑयली स्किन

त्वचा सीबम का निर्माण करती है जो कि एक नेचुरल ऑयल है। हरेक में इसके निर्माण की मात्रा में अंतर पाया जाता है। अत्यधिक एक्टिव सिबेशस ग्लैंड के कारण स्किन ऑयली हो जाती है और एक्ने की समस्या होती है। इस प्रकार की त्वचा वाले लोगों को नियमित रूप से अपने चेहरे को धोते रहना चाहिए लेकिन स्ट्रॉन्ग सोप का इस्तेमाल करने से बचें।

साबुन खरीदने से पहले उसके पैकेट पर लिखी सामग्री पढ़ना ना भूलें, जिसमें सी सॉल्ट, ओटमील, ब्राउन शुगर या पिच जैसी चीजें हों तो वह और भी फायदेमंद होगा। ये आपकी त्वचा पर जेंटल होंगे साथ ही अतिरिक्त ऑयल हट जाएगा। यदि स्किन अधिक सेंसिटिव न हो तो माइल्ड एक्सफोलिएट सोप का प्रयोग कर सकते हैं।

ड्राय स्किन

सीबम त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसका स्राव बहुत अधिक या बहुत कम नहीं होना चाहिए। यदि सीबम का निर्माण जरूरी सीमा से भी कम मात्रा में हो तो ड्राय त्वचा की शिकायत हो सकती है।

जब आप ड्राय स्किन के लिए सोप का सिलेक्शन कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें त्वचा को नमी पहुंचाने वाले तत्व ना हों। ऐसा साबुन चुनें जिसमें ग्लिसरीन हो तो इस प्रकार की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह नमी प्रदान करने वाला तत्व है।

नॉर्मल स्किन

यह कॉम्बिनेशन स्किन से उलट होती है। इस प्रकार की स्किन ना तो बहुत ड्राय होती है और ना ही बहुत ऑयली। आप ड्राय स्किन सोप भी इस्तेमाल ना करें और ना ही ऑयली स्किन सोप। आपके लिए हर्बल सोप फायदेमंद हो सकता है।

ऑल स्किन टाइप वाले रहें इस प्रकार के साबुन से दूर

    ऐसे साबुन जिसमें एसिड तत्व या पीएच वैल्यू काफी हाई हो।

    अत्यधिक कैमिकल वाले साबुन से भी बचना चाहिए।

    गोरापन दिलाने का वादा करने वाले साबुन से बचकर रहें। इसमें कैमिकल की मात्रा काफी अधिक हो सकती है।

    अत्यधिक खुशबू वाला साबुन लगाने से भी बचें।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/magazine/sehat-select-the-soap-which-will-be-suitable-for-you-328931#sthash.SqOOPVS2.dpuf

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...