Wednesday, 4 January 2012

कितनी भी हो कमजोरी मिटा देगा उड़द और शहद का ये आसान योग

खाली दिमाग शैतान का घर, बनाने वाले ने बिल्कुल सही कहावत बनाई है, दरअसल खाली दिमाग सिर्फ तनाव ही नहीं बढ़ाता बल्कि स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इसके साथ ही अनियमित खान-पान भी शरीर के कमजोर होने में काफी हद तक उत्तरदायी है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है अनियमित दिनचर्या, तनाव व अनियमित खान-पान के कारण आपको कमजोरी महसूस होती है तो नीचे लिखे योग को एक बाद जरुर आजमाएं।

धुली हुई उड़द की दाल और सिंघाड़े का पिसा हुआ चूर्ण 100-100 ग्राम। दाल को शुद्ध घी में अच्छी तरह सेंक कर पीसकर चूर्ण कर लें। दोनों चूर्ण मिला लें। दाल को शुद्ध घी में अच्छी तरह सेंक कर पीसकर चूर्ण मिला लें। इस चूर्ण को एक (चाय वाला) चम्मच मात्रा में लेकर आधा चम्मच शुद्ध घी और 2 चम्मच शहद में मिला कर प्रतिदिन चाट लें।

 इसके 10-15 मिनट बाद रात को पानी में डाल कर गलाई हुई बादाम की 2 गिरियां छिलका हटाकर साफ पत्थर पर पानी के साथ चंदन की तरह घिस कर दूध में मिला लें। दूध में थोड़ी शक्कर मिला लें और धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके यह दूध पी जाएं। इसके 3 घंटे बाद भोजन करें। यह बहुत ही पौष्टिक योग है जिसे अविवाहित एवं विवाहित युवक- युवतियां सेवन कर अपना शरीर सुडौल व बलवान बना सकते हैं। यह योग पचने में भारी है।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...