Wednesday, 4 January 2012

ग्यारंटेड देहाती नुस्खा: गंजे सिर पर भी आ जाएंगे सौ-प्रतिशत बाल

जीवन शैली में तेजी से आ रहे बदलाव के कारण आजकल सिर्फ पुरुषों में ही नहीं महिलाओं में भी बाल टूटने और गंजेपन की समस्या होने लगी है। बढ़ते तनाव, नींद में आ रही कमी, संतुलित आहार नहीं लेने और अनियमित माहवारी के कारण महिलाओं में गंजेपन की बीमारी बढ़ रही है। वहीं पुरुषों में थायरायड ग्रंथि में गडबड़ी के कारण थायराक्सिन नामक हार्मोन के अत्यधिक स्राव की वजह से गंजापन उत्पन्न होता है। अगर आप भी कम उम्र में गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो अपनाइए ये नीचे लिखा ग्यारंटेड आयुर्वेदिक नुस्खा।

नुस्खा-कल्मी शोरा 20 ग्राम लेकर छ: कागजी नींबू के रस में खरल कर के रखें। इस मिश्रण को गंजेपन वाले स्थान पर लगाएं। दो घंटे बाद साबुन से धोकर नारियल का तैल लगा लें। यह सस्ता और सरल नुस्खा कभी फैल नहीं होता। पुरुष व महिलाएं दोनों ही बाल कम होने की स्थिति में इसका उपयोग कर सकते हैं। इस मिश्रण को लगाने के साथ ही बाजार से आमलकी रासायन ले आएं। इसे 3-3 ग्राम से 5-5 ग्राम के बीच मात्रा में, आयु के अनुसार सुबह शाम सेवन करें। इसके साथ पानी या दूध ले सकते हैं।

1 comment:

  1. YOUR ALL ARTICLES ARE COPIED FROM BHASKAR.COM

    ReplyDelete

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...