Tuesday, 16 September 2014

मुहँ के छालो का घरेलु इलाज

10 ग्राम नीला थोथा और 10 ग्राम फिटकरी को अलग-अलग लेकर तवे पर भून लें. ध्यान रखे नीले थोथे को भूनते समय उसका धुँआ आखों में नहीं जाना चाहिए और नीले थोथे को पूरी तरह नहीं भूनकर आधा ही भूने. अब भूनी हुई फिटकरी और नीले थोथे को मिलकर चूर्ण कर ले. इसके 1 ग्राम चूर्ण को 1 चम्मच पानी में मिलाकर कर रुई के फाहे की मदद से मुहँ के छालों पर लगाकर 1-2 मिनिट तक रखें. ऐसा करते समय इस बात की सावधानी रखे के इसको लगाने पर मुहँ में बनाने वाली लार को थूक दे इसे अन्दर नहीं जाने दे. ऐसा करने पर भी यदि छाले ठीक न हो तो यह चुटकी भर भस्म सीधे छालों पर लगाए. इस उपचार को खाली पेट करे. बाद में मुहँ को पानी से अच्छी तरह साफ कर ले. अमरुद और चमेली के पत्तों को चबाने से मुहँ के छालों में लाभ मिलता है

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...