Sunday, 1 April 2012

गोरा होना हो तो दूध को ऐसे लगाएं चेहरे पर

जिस अनुपात में आधुनिक सुख-सुविधाएं बढ़ रही हैं, उससे अधिक तेजी से वातावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। दिनभर दौड़ते वाहनों से निकलने वाला धुआं वातावरण को तो नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी यह हानिकारक है। इसके साथ धूल-मिट्टी भी स्कीन पर बुरा असर डालती है। ऐसे ही बुरे प्रभावों से स्वयं की त्वचा को बचाने के लिए दूध काफी मददगार सिद्ध होता है। जानिए दूध के खास उपाय जिनसे आपकी त्वचा लंबे समय चमकदार और जवान रहेगी-

- प्रतिदिन सुबह या शाम को दूध की मलाई में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर थोड़ी देर बाद पानी से धो लें। इससे जल्द ही आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।

- गुलाबजल और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। त्वचा चमक जाएगी।

- यदि आपके पास पर्याप्त समय हो तो रात के समय काजू को दूध में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह इन काजू को पीस लें और मुलतानी मिट्टी मिलाएं। इस तरह दूध में भीगे हुए काजू और मुलतानी मिट्टी का पेस्ट बन जाएगा। इस पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे डाल लें। अब इसे चेहरे पर, हाथों और पैरों पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो लें। आपकी त्वचा एकदम निखर जाएगी।

- यदि आपकी त्वचा खुश्क है तो थोड़ी सी दूध की मलाई लें उसमें शहद मिलाकर त्वचा पर लगाएं, इससे त्वचा की खुश्की  समाप्त हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...