Tuesday, 23 August 2011

इन तीन नुस्खों का कमाल, आवाज में आ जाएगा जादू


आवाज भी इंसान के व्यक्तित्व का एक अहम् हिस्सा होती है। किसी भी व्यक्ति की आवाज से उसके व्यक्तित्व की गहराई और वजन का अंदाजा लगाया जा सकता है। अक्सर जीवन में यह अनुभव होता है कि कई बार हमारी वास्तविक और महत्वपूर्ण बात को भी लोगों द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है।





नजरअंदाज करने के इस उपेक्षापूर्ण व्यवहार को मनमसोस कर सहना व्यक्ति की मजबूरी बन जाती है। जबकि इसके विपरीत कुछ व्यक्ति ऐसे भी होत हैं जो झूंठी, मनगढ़ंत और भ्रमात्मक बात को भी लोगों के सामने इतने प्रभावशाली और नाटकीय अंदाज में पैश करते हैं कि सुनने वाले धोके में पड़कर उनकी बातों को सच मान लेते हैं।




असल में सारी करामात, असरदार और प्रभावशली बोली गई शैली में छुपी होती है। कहने का मतलब यह कि बात नहीं बल्कि उस बात को कहने का अंदाजेबयां असर करता है। अगर यह कहें कि इंसान के व्यक्तित्व और निखारने और जिंदगी में कामयाबी दिलाने में वाणी यानी आवाज की भी भूमिका होती है तो यह गलत नहीं होगा।




जीवन में वाणी के महत्व को देखते हुए आइये आजमाते हैं कुछ देशी नुस्खों को शर्तिया तौर पर इंसान की वाणी को बुलंद, आकर्षक और बेहद प्रभावशाली बना सकते हैं।




तीन शानदार प्रयोग यह हैं-




1. प्रतिदिन भोजन के उपरांत मुलेठी मुंह में रखकर 10 से 15 मिनिट  तक चूंसते रहें।




2. प्रतिदिन अपनी क्षमता और प्रकृति को ध्यान में रखकर लहसुन की एक कच्ची कली सुबह खाली पेट मुंह में रखकर खत्म होने तक चूंसते  रहें।




3. सोने से पहले प्रतिदिन1-गिलास गुनगुने पानी में नमक और थोड़ा सा लोंग-काली मिर्च का पाउडर मिलाकर 20-25 गरारे यानी कुल्ले करें।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...