Sunday, 12 June 2011

घरेलू नुस्खे से पाएं लहलहाते टिकाऊ बाल

प्रदूषण भरे वातावरण में रहने और काम करने के लिये हम सभी लगभग मजबूर से हैं। इस प्रदूषण के दुष्परिणाम ने इंसानों को कई अनचाही शारीरिक व मानसिक समस्याओं का उपहार दिया है। आंखों व फेंफडों का कमजोर होना, बालों का असमय ही सफेद होना और झडऩा ऐसी ही कुछ समस्याएं हैं जिनसे आज शायद ही कोई बचा हो।

आज अधिकांश लोगों के बालों में डेंड्रफ  की समस्या है। बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं। इसे दूर करने के लिए कई प्रकार के प्रयास भी किए जाते हैं लेकिन फिर भी लंबे समय तक सफलता हाथ नहीं लगती। शैंपू, तेल आदि से डेंड्रफ  तब तक ही दूर रहती है जब तक कि उन उत्पादकों का उपयोग किया जाता है लेकिन इनका उपयोग बंद करने के बाद डेंड्रफ वापस हो जाती है।

डेंड्रफ हमारे सिर की त्वचा में स्थित मृत कोशिकाओं से पैदा होती है। साथ ही वात संबंधी दोषों के कारण भी डेंड्रफ हो जाती है। इसकी वजह से सिर में खुजली रहती है और बाल गिरने लगते हैं। इससे निजात पाने की घरेलू टिप्स-

- नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों डेंड्रफ की समस्या

   से राहत मिलेगी।

- नींबू के रस को बालों में लगाएं। कुछ समय बाद सिर धो लें।

- नींबू का रस नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं।

- दही से सिर धोएं, इससे भी डेंड्रफ से निजात मिलेगी।

  यह उपाय नियमित रूप से अपनाएं।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...