Friday, 15 April 2011

बेकार वस्तुओ का उपयोग


आप से बहुत दिनो से सम्पर्क नही हो पारहा था। इसके लिये मै माफ़ी चाह्ती हुं आइये जरा इधर भी नजरे डालीये*******


घर मे रखी हुई दवाईया बहुत बार रहजाती है और उनकी डेट निकल जाती हैजैसे कैपसूल,टेबलेट,सीरप,एक्सपायर होजाते है इन्हे फ़ेके नही घर की बगिया में लगे पेड-पौधो में डाल दीजिये उनके लिये यह टोनिक का काम करेगी।

क्रोकरी में अगर पीले दाग-धब्बे लग गये है तो उन्हे साफ़ करने के लिये क्रोकरी में सफ़ेद टूथ पाउडर डालकर रगड दीजिये।दाग-धब्बे
साफ़ हो जायेगें और यदि इसमें सोडाबाईकार्ब भी डाल कर लगा देतो दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे।

घर में यदि कोकरोच हो गये है तो खीरे के टुकडे काटकर रातभर के लिये कमरो के अदंर रखदेंकाकरोच व अन्य कीडे मकोडे गायब हो जाएंगे।
कपडे प्रेस करते समय पानी स्प्रे करते है उस में थोडे से परफ़्यूम की बूदें मिलादें कपडो पर छिडक दें।आप के कपडे भीनी भीनी सुगधं देते रहेगें।

वाशिगं मशीन के अदरं साबुन के धब्बे पड गए है तो गुनगुने पानी में एक कप सिरका डाल कर खाली मशीन को चला दीजिये।
दाग धब्बे गायब होजाये गें।

यदि लोहे के औजार रखने वाले डिब्बे में थोडे से कोयले के टुकडे रख दिये जाएं तो उनमें कभी जंग नही लगेगी

इस्तेमाल मेंलाई हुई चाय की पत्तियों को आप धोकर फ़िर आप उसे मनीप्लाटं के पौधे मे डाले देखियेगा पौधा कितनी तेजी से बढता है।
आप के प्लास्टिक के टिफ़िन में खाने की गघं से भर जाते है आप खाने को फ़ोयल में लपेट कर प्लास्टिक मे रखने
के बाद ही टिफ़िन में रखें

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...