Friday, 14 October 2011

ऐसे रोगों के इलाज जिनके लिए आप सोचते हैं डॉक्टर के पास क्या जाना?


कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं। जिन्हें हम रोग होते हुए भी ये सोच के लापरवाह हो जाते हैं कि इतनी सी समस्या के लिए डॉक्टर के पास क्या जाना? दरअसल इसके पीछे कारण यही होता है कि ये समस्याएं ऐसी होती है कि अक्सर हम सोच लेते हैं कि घर पर ही दवाई लेकर इस समस्या को ठीक किया जा सकता है या छोटी-छोटी परेशानियों के कारण बार-बार डॉक्टर के क्लिनिक के चक्कर लगाना भी ठीक नहीं।

ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में हम बात कर रहे हैं। जो सामान्य रूप से किसी के भी साथ हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही छोटे आसान और बेहद काम के सरल घरेलू उपायों के विषय में जो कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बड़े अचूक होते हैं-


 हिचकी चलती हो तो 1-2 चम्मच ताजा शुद्ध घी, गरम कर सेवन करें।
- ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं।

- प्याज का रस लगाने से मस्सो के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं।

- गैस की तकलीफ से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं फौरन आराम होगा।


- प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना तत्काल बंद हो जाती हैं।


- सूखे तेजपान के पत्तों को बारीक पीसकर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...