Sunday, 17 July 2011

हेयर प्रोब्लम भूल जाएं... बस आजमाएं और असर देखें!

खूबसूरती इंसान की स्वाभाविक प्यास है। इसीलिये हर व्यक्ति खुद भी सुन्दर दिखना चाहता है तथा दूसरों में भी खूबसूरती की ही तलाश करता है। व्यक्तित्व के दो स्तर होते हैं-एक बाहरी और एक अंदरूनी। बाहरी व्यक्तित्व यानी जो बाहर आंखों से नजर आता है। व्यक्ति का फस्र्ट इंप्रेशन इस बाहरी व्यक्तित्व का ही पड़ता है। वैसे तो शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण होता है लेकिन चेहरा सबमें खाश होता है।

चेहरे की खूबसूरती के पीछे सिर के बालों की बड़ी अहम् भूमिका होती है। यहां हम बालों की खूबसूरती को बढ़ाने और लंबे समय तक कायम रखने के कुछ बहुत ही आसान और कारगर उपाय बता रहे हैं, जो प्रयोग करने पर यकीनन आपको बेहद पसंद आएंगे... 

प्रयोग: 1

दो चम्मच त्रिफ ला पावडर 2 कप पानी में डालकर अच्छी तरह उबालें।  फिर इसे छानकर ठंडा कर लें। इस पानी को 2-3 बार बालों में डालें तथा 5 मिनट बाद शैंपू कर लें। बाल चमकदार व मुलायम बनेंगे। डेंड्रफ होने पर त्रिफ ला के स्थान पर नीम की पत्तियों का पावडर लें इसी विधि से ही प्रयोग करें। डेंड्रफ  की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी। 

प्रयोग:2

आंवले का पेस्ट बालों में लगाकर 20 मिनट रखें फि र शैंपू कर दें। बालों में मजबूती आएगी। बालों में सोने के पहले तेल लगाएं। सुबह उठकर गर्म पानी में टॉवेल डुबाकर, निचोड़कर सर पर बांधें। 5 मिनट बाद शैंपू को पानी में घोलकर बाल धो लें। तेल के पश्चात दो बार शैंपू करें। इससे आपके बाल चमकीले तथा मुलायम हो जाएँगे। 

प्रयोग:3

आधा कटोरी हरी मेहंदी पावडर लें। इसमें गर्म दूध (गाय का) डालकर पतला लेप बना लें। इसी लेप में एक बड़ा चम्मच आयुर्वेदिक हेयर ऑइल डालें। इसे अच्छी तरह से मिला लें। जब यह लेप ठंडा हो जाए तब बालों की जड़ों में लगाएं। 20 मिनट छोड़कर आयुर्वेदिक शैंपू पानी में घोलकर बालों को धो लें। इस डीप कंडीशनर द्वारा आपके बालों को पोषण भी मिलेगा एवं उसमें बाउंस (लोच) भी आ जाएगा।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...