Wednesday, 1 June 2011

नुस्खे कील-मुहांसे



  • खीरे को गोल सलाद के रूप में काट लों। उसे कद्दूकस कर लें और उसे चेहरे पर मलें। इससे कील-मुहांसे ठीक हो जाते है।
  • काली मिर्च और फिटकरी बराबर मात्रा में ले लें और पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर चंदन जैसा लेप बना लें और मस्सों पर तीन-चार लगाएं। इस प्रयोग से मस्से जल्दी सूख जाते है और गिर जाते है

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...