Saturday, 28 May 2011

नुस्खे सांप के काटने पर



  • सौ गा्रम प्याज के रस में, चौबीस ग्राम सरसों का तेल मिलाकर, आधे-आधे घंटे बाद रोगी को तीन  खुराक पिला दें। सांप काटे का जहर उतर जाएगा। कटी जगह पर पोटाश परमैग्नेट भर दें और तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
  • सांप के काटने पर, इमली के बीज क ो पानी में घिसकर दंशित स्थान पर चिपका दें।
  • सांप के काटने पर तुरंत कागजी नींबू के तीन ग्राम बीज को पानी के साथ बारीक पीसकर पतला ही  

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...