Monday, 1 November 2010

ताकि न रहें चिपचिपे बाल

ताकि न रहें चिपचिपे बाल
क्या आप बेजान, चिपचिपे और अतिरिक्त तैलीय बालों से परेशान हैं? अगर हां, तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताए इन उपायों को अपनाएं और बालों को दें नया जीवन।
1. रुई या कॉटन बॉल को गुलाबजल में भिगोकर बालों की जडों में लगाएं। इससे उनकी चिकनाई कम होगी।
2. हार्ड पर्मिग और हानिकारक केमिकल के प्रयोग से बालों को बचाएं। यह सीजन किसी भी प्रकार के प्रयोग का नहीं है। इसलिए अपने बालों की घरेलू देखभाल करें। उनकी क्लीनिंग सही तरीके से करें।
3. मुलतानी मिट्टी में हलका गर्म पानी डालकर पेस्ट बनाएं। फिर थोडा सा नीबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें।
4. 2 बडे चम्मच दही, एक छोटा चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में नई जान आ जाएगी और वे मजबूत भी बनेंगे।
5. बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए प्रोटीन से भरपूर आहार लें, क्योंकि प्रोटीन की कमी से बालों की रंगत खत्म हो जाती है और वे बेजान व चमकरहित हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

गर्भ नहीं ठहरता हो तो सौंफ को खाएं इस तरह

गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकन्द मिलाकर पानी के साथ पीसकर हर रोज नियमित रूप से पिलाने से गर्भपात की आशंका समाप्त हो जाती ह...